CSC Up Shramik Majdoor Labour Card
CSC UP Shramik Majdoor Labour Card Apply Online Process -दोस्तों अगर आप उत्तर प्रदेश से एक CSC VLE है! और अपने आस पास रहने वाले श्रमिक, मजदूर, लेबर को तमाम सरकारी योजनाओ का लाभ उठाने के लिए! सरकार द्वारा आवश्यक UP Shramik Majdoor Labour Registration करवना होता है! ऐसे में आप अपने आस पास रहने वाले मजदूरों का लेबर कार्ड बनवा कर! उनकी मदद करने का एक बेहतरीन मौका है! आज इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की आप CSC Digital Seva Portal के माध्यम से Up labour Card Registration कैसे कर सकते है!
अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए विडियो को वाच करे अथवा पढना जारी रखे!
Up Shramik Labour Card Registration Process Through CSC
- First Of All Login CSC Digital Seva Portal
- Search Labour in Search Box
- Click On Up Labour Contribution / Up Building and Other Construction Worker Registration पर क्लीक करे
- UPLMIS Portal पर जाने के बाद CSC Login का चयन करे
- लॉग इन होने के बाद श्रमिक पंजीयन का चुनाव करे
- श्रमिक का मोबाइल नंबर डाल कर OTP Verification प्रक्रिया पूरी करे!
- श्रमिक का बेसिक डिटेल भरे
- फोटो व अन्य डॉक्यूमेंट अपलोड करे
- CSC Wallet से 5.34 पैसे का भुगतान करे
- आवेदन की रसीद प्रिंट करे
Scheme Name | CSC Up Shramik Majdoor Labour Card Apply Online Process |
Up Shramik Card Apply Online Process and Benefits | Click here |
Niyojak Praman Patra Download | Click here |
Up Ration Card Apply online process | Click here |
CSC से लेबर रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन का प्रिंट आउट नहीं निकलता तो क्या करे
कई बार सर्वर स्लो होने के कारण आवेदक का रजिस्ट्रेशन फॉर्म सबमिट होने में समस्या आती है! या किसी वजह से फॉर्म को प्रिंट आउट नहीं निकल पाता तो आप श्रमिक के मोबाइल नंबर पर प्राप्त Registration Number के माध्यम से निचे दिए गए लिंक पर जाकर श्रमिक का पंजीकरण स्थिति चेक कर सकते है! और यदि आपको श्रमिक का रजिस्ट्रेशन नंबर भी ज्ञात नहीं है! तो आप अपने CSC पोर्टल से जाकर पंजीयन हिस्ट्री के माध्यम से अपने द्वारा ऑनलाइन किये गए सभी श्रमिक रजिस्ट्रेशन का विवरण देख सकते है!
Up Labour Shramik Card Application Status
- सबसे पहले विजिट करे- http://upbocw.in/Dynamic/PublicUser/LabourEstbDetail.aspx?Tab=1
- फिर अपनी आवेदन संख्या व श्रमिक का मोबाइल नंबर दर्ज करे
- दिए गए Search के बटन पर क्लिक करे!
- यदि आवश्यक हो तो आवेदन फॉर्म को प्रिंट करे
CSC VLE Shramik Labour Registration History कैसे देखे?
दोस्तों कई बार लेबर कार्ड के लिए आवेदन करवाने वाले मजदूरों से उनका एप्लीकेशन फॉर्म नंबर / श्रमिक रजिस्ट्रेशन नंबर गुम हो जाता है! या नया आवेदन करते समय श्रमिक के मोबाइल नंबर अथवा आपकी कंप्यूटर सक्रीन पर रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं दीखता है! तो ऐसे में आप निचे बताये गए तरीके से अपने द्वारा Register किये गए सभी मजदूरों के रजिस्ट्रेशन नंबर नाम व मोबाइल नंबर, फोटो आदि का विवरण देख सकते है!
Step By Step VLE मजदूर पंजीयन रिपोर्ट देखने की प्रक्रिया
- CSC Digital Seva Portal को Login कर
- UPLMIS के पोर्टल पर जाए व CSC Login का चुनाव करे
- श्रमिक पंजीयन रिपोर्ट पर क्लिक करे
- अपने राज्य, जिले का चुनाव करे
- रजिस्ट्रेशन तिथियो का चुनाव करे
- सर्च पर क्लिक करे!
The post CSC Up Shramik Majdoor Labour Card Apply Online Process appeared first on CSC VLE Society.
from CSC VLE Society https://ift.tt/3cBKXZs