CSC India First Life Insurance Micro Bachat Plan Benefits & Vle Commission

Requirement Of CSC India First Life Insurance Micro Bachat Plan

दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है! कि बढ़ती महंगाई के इस दौर में समय के साथ वस्तुओं के मूल्य में वृद्धि होती रहती है! और ऐसे में यदि हम पैसे का सही Investment (निवेश) नहीं करते है! तो हमारे पास रखे धन में कोई बढ़ोत्तरी नहीं होती है! इसलिए हम सभी को अपने पैसे को सही जगह निवेश करने की आवश्यकता होती है! ताकि समय के साथ हमारे पास रखे हुए धन में भी समय के साथ वृद्धि होती रहे!

साथ ही अगर आप अपने फ़ैमिली में एकलौते कमाने वाले है! तो आपको बचत के साथ बीमा Insurance भी लेना चाहिए! ताकि किसी अनहोनी की स्थिति में आपकी फ़ैमिली को कम आर्थिक परेशानी उठानी पड़े! ऐसे में अगर आप एक CSC Vle है! या आम नागरिक आप सभी को के लिए India First Micro Bachat Plan एक बेहतरीन Saving and Insurance Plan है! जो कम से काम बचत पर भी आपको बचत पर 8% Return व बीमा लाभ देता है!

CSC Micro bachat Plan benefits

About India First Life Insurance Company

CSC India First Micro Bachat Plan के बारे में आगे बताने से पहले हम आपको India First Life Insurance के बारे में बता दें की – India First File Insurance Company भारत के दो बड़े बैंक – Bank Of India (44% शेयर) & Union Bank Of India (33% शेयर)) के स्वामित्व वाली एक Semi – Government Insurance Compnay है!

CSC & India First Life Insurance का उद्देश्य

हमारे देश के गरीब से गरीब व्यक्ति व गाँव में बैठे आम जन मानस तक न्यूनतम प्रीमीयम जमा कर – की गयी बचत पर Higher Return Rate व Life Cover & Accidental Cover का लाभ पहचाने के उद्देश्य से CSC & India First Life Insurance Company के बीच के समझौता किया गया है! जिसके बाद से सभी RAP & CSC INS Insurance Exam pass करने वाले सभी VLE अपने व अपने आस पास के लोगों को बीमा उत्पाद बेचकर लोगों को इसका लाभ दिलाने के साथ स्वयं भी अच्छी ख़ासी earning करने के साथ MDRT Qualify करने पर Austrellia के Sidney जाने का मौक़ा पा सकते है! जिसका पूरा खर्च company द्वारा उठाया जाएगा!

CSC India First Life Insurance Micro Bachat Plan Benefits & Vle Commission

CSC India First Life Insurance Micro Bachat Plan Benefits

CSC Vle & आम नागरिक आप सभी को के लिए India First Micro Bachat Plan एक बेहतरीन Saving and Insurance कवर वाला प्लान है! जिसके भीतर आपको आपके द्वारा की गयी बचत पर 8% तक का रिटर्न+Terminal Bonous के साथ Covid 19 Cover व Life Cover and Accidental Cover भी मिलता है!

CSC Micro Bachat Plan Details

Policy Benefits

  • मेच्यूरिटी – 8% तक का रिटर्न + टर्मिनल बोनस (जो भी)
  • बीमा  – सालाना प्रीमीयम का 10 गुना
  • ऐक्सिडेंटल कवर – सालाना प्रीमीयम का 20 गुना (Extra Life Cover)
  • Tax में छूट – 80 (C) / 10 (D) के भीतर इनकम टैक्स में छूट
  • Covid 19 Cover – कोविड 19 महामारी से होने वाली अनहोनी का कवर
  • 365 Days Grace Period – समय पर प्रीमीयम ना जमा कर पाने पर 365 दिन का ग्रेस पीरियड में जमा करने का मौक़ा

Policy Term:-

CSC Micro Bachat Plan Policy 1o वर्ष व 15 वर्ष के दो समय अवधि के साथ उपलब्ध है!

Eligibility

  • For 10 Year Plan, Applicant Age Should be between (18- 45) Year
  • For 15 Year Plan, Applicant Age Should be between (Age 18-45) Year

Sam Assured

इस प्लान के भीतर पॉलिसी लेने वाला व्यक्ति 10,000 (दस हज़ार से 2 लाख रुपए) रुपए के बीमा धन का चुनाव कर सकता है!

Documents Required

  • Photo
  • Pan Card
  • Aadhar
  • Passbook /Cancelled Cheque
  • Mobile Number
  • Email Id

Vle Commission

  • 1st Year – 13 -5% Commission
  • Renewal – 4-5% Commission

MDRT -Million Dollar Round Table Qualifying Criteria and Benefits

दोस्तों अगर आप एक CSC Vle है! तो आप सभी के लिए बहुत बड़ी opportunity है! अब आप India First Life Insurance के माध्यम से MDRT Qualify कर सकते है! MDRT यानी Million Dollar Round Table Qualify करने पर आपको 28 Aug से 31 August के बीच Australia के Sidney जाने का मौक़ा मिलेगा और साथ ही में एक International Platform पर पूरे देश से MDRT qualify कर गए लोगों के साथ CSC व India First Life के साथ तमाम बड़े अधिकारियों की उपस्थिति में अपने CSC Center, अपने गाँव , ज़िले व संस्था का परिचय देने का मौक़ा मिलेगा!

csc vle mdrt event

MDRT को Qualify करने के लिए Vle की Requirement

  • MDRT Qualify करने पर एक olympic विजेता की तरह अपने देश व ज़िले / संस्था का नाम ऊँचा करने का मौका
  • यह बिजनेश करने पर Vle को 5 lac रुपए की आमदनी होने के साथ
  • एक international फ़ोरम में जाकर आपनी बात रखने का मौक़ा मिलता है!
  • सिडनी जाने और रहने खाने का पूरा खर्च कम्पनी द्वारा वहन किया जाता है!
  • MDRT Qualify करने के लिए VLE को एक financial year में CSC Portal से 30 लाख रुपए का बिजनेश करना होता है!
  • CSC व अन्य कंपनियो के शीर्ष अधिकारियों की मौजूदगी में अपने आप और अपनी संस्था का परिचय देकर गर्वान्वित करने का मौक़ा मिलता है!

Contact Details / Helpline

India first Life Insurance के साथ कोई भी पॉलिसी बनाने या VLE भाई की किसी पॉलिसी के सम्बंधित किसी भी सह्यता के लिए- India first की तरफ़ से एक Dedicated Workforce को तैनात किया गया है! आप अपने CSC Portal अथवा ज़िले के CSC DM से इनकी जानकारी प्राप्त कर सकते है! अन्यथा नीचे दिए गए नम्बर पर भी सम्पर्क कर सकते है!

Ashish rai India First Zone 3- +91 8887897463

The post CSC India First Life Insurance Micro Bachat Plan Benefits & Vle Commission appeared first on CSC VLE Society.



from CSC VLE Society https://ift.tt/3tGbtbv