UP Anganwadi Worker Bharti 2024
Up Aganwari Bharti 2024: Up Govt ने आँगनवाडी भर्ती (Aganwadi vacancy 2024) के लिए अधिसूचना जारी की है! आँगन वाडी भर्ती हेतु इच्छुक और योग्य महिलायें आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ज़िले के अनुसार आवेदन कर सकती है! ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जानने के लिए नीचे पढ़ना जारी रखे अथवा दिये गये वीडियो को वॉच करे!
Age Limit
- न्यूनतम 18 वर्ष व अधिकतम 35 वर्ष की महिलायें आवेदन कर सकती है!
- आरक्षित वर्ग की महिलाओं हेतु आयु में छूट का लाभ दिया जाएगा!
- आँगनवाडी भर्ती के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा
Educational Qualification
- किसी भी बोर्ड से इंटर 12th या उसके समकक्ष डिग्री
- जिस ज़िले में आवेदन कर रही वही की निवासी होनी चाहिए
- ग्राम पंचायत, वार्ड और न्याय पंचायत के अन्तर्गत आने वाली महिलायें ही आवेदन कर सकती है!
Apply Online
- https://upanganwadibharti.in/ पर जाये
- ज़िले का नाम , ब्लॉक व ग्राम पंचायत का चुनाव करे
- फिर पंजीकरण करे पर क्लिक करे
- आवेदन फॉर्म को भरे
- और प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसका एक प्रिंट ले ले
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिये गये वीडियो को वॉच करे अथवा पढ़ना जारी रखे!
The post UP Anganwadi Worker Bharti 2024 Apply Online Process appeared first on CSC VLE Society.
from CSC VLE Society https://ift.tt/4cbwg56