Ayushman Card Download Kaise Kare 2024
Ayushman Card Download Kaise Kare 2024: अगर आप अपना या अपने फैमिली मेम्बर में किसी का भी आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करना चाहते है! तो आप किस प्रकार से आयुष्मान कार्ड आप डाउनलोड कर सकते है! इसका लेटेस्ट प्रोसेस आपको बताने वाले है! हम आपको यहाँ पर स्टेप बाय स्टेप आयुष्मान कार्ड डाउनलोड प्रोसेस बताने वाले है! जिससे आप सभी अपने मोबाइल फोन से या कंप्यूटर से बड़ी ही आसानी से अपना या अपने परिवार में किसी का भी आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते है! आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को बताने वाले है! कि आप Ayushman Card Download Online कैसे कर सकते है!
आयुष्मान कार्ड
अगर आपका आयुष्मान कार्ड बना होगा! तब आपको सरकार के तरफ से पूरे 5 लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा! आप सरकारी या गैर सरकारी अस्पताल (सूचीबद्ध) में Ayushman Card के माध्यम से अपना इलाज करवा सकते है! आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से अपना या अपने परिवार में किसी का भी आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते है! यहाँ पर आप को बताने वाले है! कि आप अपना Ayushman Card Download किस प्रकार से कर सकते है! आपको बता दें! कि Ayushman Card Download Online करने के लिए आपको Aadhar OTP के साथ Mobile OTP को Verify करना होगा! जिसके बाद आप बड़ी ही आसानी से आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते है!
Ayushman Card Download Kaise Kare 2024
- सबसे पहले आपको आयुष्मान कार्ड की Official Website पर जाना होगा!
- Home Page पर आपको Login as में Beneficiary पर क्लिक करें!
- Mobile Number दर्ज कर Verify करें! और कैप्चा और OTP डालकर आगे बढ़े!
- अब State, Scheme, Search By, District का चयन करें!
- आपको Search By में Aadhar Card को Select करें!
- Aadhar Number डालकर Search करें!
- आपके सामने सभी सदस्यों का List ओपन होकर आ जाएगी!
- अगर सदस्य के सामने Approved और ग्रीन कलर है! तब आयुष्मान बन गया है!
- आपको Action में Download पर क्लिक करें!
- आपको अब Authenticate Yourself Using Aadhar Number में Verify पर क्लिक करना है!
- आपके सामने Consent ओपन होकर आ जाएगा! Yes कर Allow पर क्लिक करें!
- अब आपको Authentication Mode में Aadhar OTP को Select करना है!
- 2 OTP दर्ज करना होगा! पहला Aadhar OTP दूसरा Mobile OTP को दर्ज करना है!
- आपको Authenticate पर क्लिक करना है!
- इसके बाद आपको जिस Ayushman Card को Download करना है! उसको Select करना है!
- Download बटन पर क्लिक कर Ayushman Card डाउनलोड हो जाएगा!
- इस प्रोसेस से आप सभी आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते है!
यह भी देखें: https://vlesociety.com/gas-subsidy-kaise-check-kare-2024/
The post Ayushman Card Download Kaise Kare 2024, How To Download Ayushman Card Online appeared first on CSC VLE Society.
from CSC VLE Society https://ift.tt/DBVwRzn