PM Vishwakarma Yojana Apply Online 2024, Vishwakarma Yojana App

PM Vishwakarma Yojana apply online 2024

PM Vishwakarma Yojana apply online 2024: पीएम विश्वकर्मा योजना इस योजना की अभी एक मोबाइल एप्लीकेशन आ चुकी है! जिसके जरिये खुद से जो है आप अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हो! जो भी बेनेफिसिअरी होता है! इस योजना के अंदर उसको एक सर्टिफिकेट जारी किया जाता है! साथ ही 15000/- रूपये का बेनिफिट भी टूलकिट खरीदने के लिए दिया जाता है! इस योजना के अंदर आप 3 लाख रूपये तक का लोन पा सकते हो! वह भी बिना किसी गारंटी के और लोन पर जो ब्याज लगता है! उस पर भी सरकार के तरफ सब्सिडी दी जाती है! आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को बताने वाले है! कि आप सभी किस प्रकार से पीएम विश्वकर्मा योजना ऐप के माध्यम से आवेदन कर सकते है! व इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है!

PM Vishwakarma Yojana Apply Online 2024, Vishwakarma Yojana App

Vishwakarma Yojana Apply Online Registration

अगर आप भी कारीगर या शिल्पकार है! और घर बैठे अपने मोबाइल फोन से मोबाइल ऐप के माध्यम से Pm Vishwakarma Yojana में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है! अगर आप पीएम विश्वकर्मा योजना मोबाइल के जरिये आवेदन करना चाहते है! तो आपको Pm Vishwakarma Yojana App Login करने के लिए App पर Registration कर Login Details को प्राप्त करना है! और Pm Vishwakarma Yojana के जरिये Portal में Login कर इस योजना में आवेदन कर सकते है! आप सभी पीएम विश्वकर्मा योजना मोबाइल ऐप के जरिये किस प्रकार से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है! आप सभी को आवेदन करने में कोई समस्या न हो! इसके लिए हम आप सभी को स्टेप बाय स्टेप ऑनलाइन प्रक्रिया बताने वाले है! जिससे आप सभी घर बैठे Pm Vishwakarma Yojana Mobile App के जरिये आवेदन कर सकते है!

Pm Vishwakarma Yojana App

केंद्र सरकार द्वारा Pm Vishwakarma Yojana App को लांच किया गया है! जिससे आप सभी खुद से घर बैठे ही इस ऐप के माध्यम से पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत आवेदन कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है! आप सभी गूगल प्ले स्टोर से बिल्कुल फ्री में Pm Vishwakarma Yojana App Apk को Download कर सकते है! पीएम विश्वकर्मा योजना ऐप में लॉग इन कर योजना में आवेदन कर सकते है!

Benefits Of Pm Vishwakarma Yojana

  • अगर आप Pm Vishwakarma Yojana में आवेदन करते हो! तो सरकार के तरफ से सर्टिफिकेट और आईडी कार्ड आपको दिया जाएगा!
  • यहाँ पर आपको जो बेसिक ट्रेनिंग दी जाएगी! वह 5-7 दिनों तक चलने वाली है! इस ट्रेनिंग के दौरान आप सभी को प्रतिदिन के हिसाब से 500 रूपये का पेमेंट किया जाएगा!
  • इसी के साथ में आप सभी लोग इस ट्रेनिंग को एडवांस लेवल पर ले सकते हो! जो कि 15 दिन तक चलने वाली है! और उस दौरान भी आपको प्रतिदिन के हिसाब से 500 रूपये मिलेंगे!

How To Download Pm Vishwakarma Yojana App

  • आपको सबसे पहले Smartphone के Google Play Store में जाना होगा!
  • वहां Search Box में Pm Vishwakarma Yojana App Download सर्च करना है!
  • अब आपको Pm Vishwakarma Yojana App Apk मिलेगा!
  • जिसे आप Download व Install कर Pm Vishwakarma Yojana App को Download कर सकते है!

Pm Vishwakarma Yojana App Registration Kaise Kare

  • सबसे पहले मोबाइल में Pm Vishwakarma Yojana App को ओपन करें!
  • ओपन करने के बाद आपको यहाँ 2 ऑप्शन मिलेगा! Login और Registratin पहली बार ऐप में आए है! तो आप Registration पर क्लिक करें!
  • आपको Mobile Number और OTP से App में Sign Up करें!
  • एक पासवर्ड सेट करें! जिसका उपयोग आप इस App में Login करते समय करें!
  • इस प्रोसेस से आप App में Registration कर सकते है!

How to apply through PM Vishwakarma Yojana App

  • सबसे पहले मोबाइल में Pm Vishwakarma Yojana App को खोलें!
  • Mobile Number और Password के जरिये ऐप में Login करें!
  • आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा! आपको जिसमे ऑनलाइन आवेदन के Option पर क्लिक करना होगा!
  • मोबाइल पर इस योजना का आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा! अब आवेदन फॉर्म को सही से भरना होगा!
  • आवेदन पत्र भर सभी डाक्यूमेंट्स की फोटो Upload कर Submit करना होगा!
  • इस प्रोसेस से आप घर बैठे मोबाइल ऐप के माध्यम से पीएम विश्वकर्मा योजना में आवेदन कर सकते है!

यह भी देखें: https://vlesociety.com/new-ration-card-kaise-banaye-2024/

The post PM Vishwakarma Yojana Apply Online 2024, Vishwakarma Yojana App appeared first on CSC VLE Society.



from CSC VLE Society https://ift.tt/LgKSyIP