Pm Vishwakarma Yojana Training Start
Pm Vishwakarma Yojana Training Start: अगर आपने भी प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत अपना रजिस्ट्रेशन किया है! पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ लेने के लिए और आवेदन करने के बाद आपको अगर अभी तक यदि कॉल नहीं आया है! तो आप सभी के लिए बड़ी खुशखबरी निकलकर आ रही है! जैसा कि आप सभी को पता है! कि लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम आ चुका है! बहुत ही जल्द प्रधानमंत्री शपथ लेने वाले है! और इसी बीचे यह गुड न्यूज आ चुका है!
कि अब पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत जितने भी लाभुकों ने रजिस्ट्रेशन करायें है! जिनका कि ट्रेनिंग अभी तक नहीं हुई है! कोई भी बेनिफिट अभी तक नहीं मिला है! उन सभी को बेनिफिट मिलना शुरू हो जाएगा! जिनका एप्लीकेशन कहीं न कहीं अभी तक पेंडिंग था! उन सभी को अप्रूवल भी मिलना शुरू हो गया है! तो चलिए आपको बताते है! कि क्या गुड न्यूज है इसके अंतर्गत और कबतक इस योजना के अंतर्गत क्या-क्या लाभ मिलने की संभावना है!
Pm Vishwakarma Yojana दोबारा शुरू
पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत जिन्होंने अभी तक ऑनलाइन अप्लाई करा लिए है! CSC के माध्यम से उन सभी का वेरिफिकेशन होना शुरू हो चुका है! काफी लोगों का वेरिफिकेशन होने के बाद ट्रेनिंग भी मिलना शुरू हो चुका था! काफी लोग ट्रेनिंग भी इस योजना के अंतर्गत कर चुके है! ट्रेनिंग के दौरान जो पैसे दिया जाता है! 500 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से जाना आना रहना खाना इन सभी चीजों का भी लाभ काफी लाभुकों को पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत दिया जा चुका है!
लेकिन आचार संहिता जब से लागू हो गया था! लोकसभा चुनाव 2024 के बाद तब से पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग काफी स्लो यानी कह सकते है कि रूक गया था! चुनाव का परिणाम जैसे ही आ गया है! उसके बाद इस योजना के अंतर्गत कार्य फिर से होना शुरू हो चुका है! ट्रेनिंग दोबारा से स्टार्ट हो चुका है! मिली जानकारी के अनुसार पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत सभी ट्रेड का ट्रेनिंग फिर से स्टार्ट हो चुका है! अगर आपने पीएम विश्वकर्मा योजना में रजिस्ट्रेशन कराया है! CSC के माध्यम से तो फटाफट से स्टेटस चेक कर लें! स्टेटस चेक करने के बाद यदि आपका वहां पर किसी भी विभाग में पेंडिंग दिखा रहा है!
Pm Vishwakarma Yojana Form Approval Kaise Hoga
जैसा कि आपको पता है! कि ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद सबसे पहले ग्राम पंचायत यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से है! तो ग्राम पंचायत के मुखिया के माध्यम से अप्रूव करवाया जाता है! और यदि आप शहरी क्षेत्र से है! तो ULB के माध्यम से अप्रूवल कराना पड़ता है! उसके बाद आपका फॉर्म DM के पास जाता है! वहां अप्रूवल होने के बाद DFO फिर वहां अप्रूवल होने के बाद आपका फॉर्म DC के पास जाता है! और फाइनली DC के माध्यम से अप्रूवल हो जाने के बाद आपको एक SMS आपके उसी रजिस्टर्ड फोन में आ जाता है! और आपको सूचना दे दिया जाता है! कि DC के माध्यम से आपका एप्लीकेशन फाइनल अप्रूव हो चुका है! और बहुत ही जल्द आपको ट्रेनिंग के लिए फोन कॉल आएगा!
पीएम विश्वकर्मा योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए: यहाँ क्लिक करें
The post Pm Vishwakarma Yojana Training Start, Pm Vishwakarma Yojana Form Approval Kaise Hoga appeared first on CSC VLE Society.
from CSC VLE Society https://ift.tt/FDG27TN