eVigyapan Service Started Through CSC LCD Screen| Earning Opportunity for CSC VLE Society

eVigyapan Service Started Through CSC LCD Screen

eVigyapan Service Started Through CSC LCD Screen| Earning Opportunity for CSC VLE Society: दोस्तों अगर आप एक CSC Vle है! तो आप सभी के लिए एक बड़ी खुश खबरी है अब आप अपने CSC Center पर एक LCD को लगवा कर! eVigyapan Service Started Through CSC LCD Screen के ज़रिए हर महीने हज़ारों रुपए की कमाई कर सकते है!

What is CSC eVigyapan Service

दोस्तों जैसा की आप सभी को ज्ञात है की Tv, Radion, और अख़बार के बाद आजकल Internet व ऑनलाइन माध्यम से सेवाओं व उत्पादों का प्रचार करने हेतु विज्ञापन चलाए जाते है! ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग उन सेवाओं व उत्पादों प्रॉडक्ट्स के बारे में जानकर उनका उपयोग कर सके! इसी सेवा को भारत के ग्रामीण क्षेत्रों के ग्राहकों तक पहचाने के लिए! CSC SPV द्वारा Evigyapan के साथ मिलकर एक सेवा की शुरूवत की गयी है! जिसके भीतर देश में फैले हुए CSC Common Service Center पर एक LCD लगाकर उसपर विभिन्न कंपनियो जैसे – कोलगेट , ऑरीओ , lifeboy आदि के प्रचार चलाए जाएँगे! ताकि इन कॉमन सर्विस सेंटर पर विभिन्न सरकारी सेवाए व अन्य काम करवाने आए लोग इन कंपनियो के प्रॉडक्ट्स के विज्ञापन देख सके!

CSC eVigyapan Kendra के लिए LCD कैसे मिलेगा

यदि आप एक CSC Vle है और CSC Evigyapan Kendra के माध्यम से अपने सेंटर पर एक LCD लगा कर विज्ञापन चला कर income करना चाहते है! तो आपको बता दे की इस प्रोजेक्ट के भीतर अपने सेंटर पर LCD लगने हेतु VLE को स्वयं निवेश करना पड़ता है! CSC द्वारा केवल चलने वाले विज्ञापन के हिसाब से भुगतान किया जाएगा! यदि आप इस प्रोजेक्ट में काम करने के इछक है! तो अपने CSC DM से सम्पर्क करे!

eVigyapan Kendra हेतु LCD का Size कितना रहेगा!

हालाँकि इस बारे में अभी तक कोई स्पस्ठ जानकारी नहीं मिली है! किंतु इस प्रोजेक्ट के भीतर लगने वाले LCD का Size Minimum 58 Inch बताया जा रहा है!

How to Apply for CSC eVigyapan Kendra

  • First of All Visit – https://ift.tt/3Cp1evV
  • Login with Your CSC id & Password
  • Fill Required Details and Apply
  • For More Details Contact dikshant.Malik@csc.gov.in

Project Area

This Project is Only Available For Western UP.

Meerut, Bulandshahr, Gautam Buddha Nagar, Ghaziabad, Hapur, Baghpat, Saharanpur, Muzaffarnagar, Shamli, Moradabad, Bijnor, Rampur, Amroha, Sambhal, Bareilly, Badaun, Pilibhit, Shahjahanpur, Agra, Firozabad, Mainpuri, Mathura, Aligarh, Etah, Hathras, Kasganj, Etawah, Auraiya and Farrukhabad.

The post eVigyapan Service Started Through CSC LCD Screen| Earning Opportunity for CSC VLE Society appeared first on CSC VLE Society.



from CSC VLE Society https://ift.tt/3GypaPA